



*पूसा प्रखंड के महमद्दा पंचायत में हर घर झंडा कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
समस्तीपुर। पूसा प्रखंड के महमद्दा पंचायत में हर घर झंडा कार्यक्रम का नेतृत्व जिला कांग्रेस महासचिव कन्हैया कुमार ने की। वहीं बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह हर घर झंडा कार्यक्रम के तहत कल्याणपुर विधान सभा के प्रभारी एखलाकुर रहमान सिद्दीकी ने कहा कि बिहार प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम पूरे बिहार के हर पंचायतों में जोर शोर से चल रहा है। मौके पर सुशील कुमार राय, मोहम्द फरमान, विजय राम, गौरी कुमारी, अरुण राय, कार्यक्रम के दौरान हरपुर महामद्दा पंचायत के वार्ड सदस्य श्रीमती राधा कुमारी, वार्ड पंच शत्रोहन पासवान, राम किशन रजक चंदन कुमार , बच्चे लाल पासवान, राम किशन रजक, अभनीश कुमार उर्फ कुंज बिहारी राय आदि ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
Post Views: 58