अलग-अलग सड़क हादसे में 10 की मौत, बांका में 6 कांवड़ियों तो हाजीपुर में दो युवकों की गई जान

ias coaching , upsc coaching

बिहार के तीन जिलों में अलग-अलग सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत गई है. बांका में शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से 6 कांवड़ियों की मौत हो गई. वहीं, हाजीपुर में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. उधर शुक्रवार की रात सीतामढ़ी में पिता और बेटी को अपनी जान गंवानी पड़ी.

बांका में शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से 6 कांवड़ियों की मौत हो गई. दो दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए हैं. इनमें से कई की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक, करीब दो दर्जन से अधिक कांवरियों का ग्रुप गंगाजल लेकर अमरपुर के जेठौरनाथ मंदिर जा रहा था. उसी दौरान यह दुर्घटना हो गई.

हाजीपुर में दो युवकों की मौत

उधर, हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग के दाऊदनगर में सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. सदर अस्पताल हाजीपुर में शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. मृतकों की पहचान हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के अनजानपीर चौक बिनटोली गांव निवासी विजय महतों के बेटे करण कुमार और बिदूपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव निवासी रंजन महतों के रूप में की गई है.

सीतामढ़ी में पिता और बेटी को गंवानी पड़ी जान

वहीं, सीतामढ़ी में स्टेट हाईवे-87 पर शुक्रवार रात कार और बाइक की टक्कर से पिता और बेटी की को अपनी जान गंवानी पड़ी. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक राजा राम साह अपने बेटी मधु प्रिय को परीक्षा दिलाने के लिए दरभंगा गए थे. परीक्षा देकर दोनों सुरसंड स्थित घर लौट रहे थे, इसी दौरान कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. घटना सुरसंड थाना क्षेत्र के धनारी मोर और कोवारी के बीच की बताई जा रही है.

top 20 laminate brands in india

Leave a Comment

top 20 laminate brands in india
error: Content is protected !!