



जिस गांव की बेटी विश्व सुंदरी के टॉप टेन में पहुंची उस गांव की सड़क जर्जर
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत विष्णुपुर डीहा पंचायत जो महज सिंघिया प्रखंड मुख्यालय से मात्र एक किलो मीटर की दूरी पर अवस्थित है आपको बता रहा हूं कि यह गांव बिहार में अपना एक विशेष स्थान रखता है इस गांव की बेटी शिल्पा सिंह ने जो विश्व सुंदरी के प्रतियोगिता में टापटेन में अपनी जगह बना ली थी स्टूडेंट फ्रेंड्स का भौतिकी का राइटर दुर्गा प्रसाद ,एक साधारण परिवार से एक व्यक्ति ने सिविल सेवा सर्विसेज आईएएस कंप्लीट किया था एक शिक्षक राम देव सिंह कलाकार जी राष्ट्रपति से सम्मानित हुए थे उस गांव का स्थिति आज भी देखने को मिल रहा है कि सड़क की स्थिति इतनी जर्जर बन चुका है जिसपर पैदल चलना मुश्किल हो गया है यह सड़क पैकरा चौक से लेकर विष्णुपुर डीहा गांव होते हुए करही जाता है जो काफी जर्जर बन गया है स्थानीय लोगों का कहना है संवेदक और rwd के अधिकारी लोगो के मिली भगत से ही सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण नहीं किया गया था जिससे टूट गया तथा मरम्मती नहीं कर उसका राशि भी डकार गया तथा मरम्मती का समय सीमा भी अब समाप्त हो चुका है आइए देखिए यहां के स्थानीय ग्रामीण क्या बता रहे है