नदी नाला सूखने पर नदी उड़ाही करने की मांग किया गया कुंडल 2में

नदी नाला सूखने पर नदी उड़ाही करने की मांग किया गया कुंडल 2में

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत कुंडल 2पंचायत स्थित बिसहरिया ग्राम जो महादलितों का बस्ती है वहां पर नदी नाला का पानी सूखने लगा है यहां तक कि कई लोगों के चापकल पानी लेयर भी नीचे चला गया जिससे चापाकल से पानी निकलना मुश्किल हो गया है इस परिस्थिति में मवेशी के लिए काफी परेशानी शुरू हो गया ।जिससे यहां के लोगों ने नदी को उड़ाही करन करवाने की मांग स्थानीय पदाधिकारी से किया है

Leave a Comment

error: Content is protected !!