पत्नी छोड़ प्रेमिका के साथ लिव इन में रह रहा था डॉक्टर, महिला आयोग की चेयरमैन ने दिया सस्पेंड करने का आदेश

पत्नी छोड़ प्रेमिका के साथ लिव इन में रह रहा था डॉक्टर, महिला आयोग की चेयरमैन ने दिया सस्पेंड करने का आदेश

 


हरियाणा में एक सरकारी डॉक्टर, डॉ. गगन खटाना, को महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने सस्पेंड करने का आदेश दिया है. यह कार्रवाई तब हुई जब डॉक्टर की पत्नी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि डॉ. खटाना अपनी पत्नी को उस महिला के साथ रहने के लिए मजबूर कर रहे हैं, जिसके साथ उनका लिव इन रिलेशनशिप है.

पत्नी छोड़ दूसरी महिला के साथ लिव-इन में रह रहा था डॉक्टर
डॉक्टर की पत्नी ने बताया कि उनकी शादी 2016 में हुई थी. शादी के बाद ही पता चला कि गगन का एक अन्य महिला के साथ संबंध था. उन्होंने अपने पहले बच्चे का अबॉर्शन भी कराया. इसके बाद गगन बिना तलाक के दूसरी महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे. डॉक्टर की पत्नी ने कहा कि उन्हें अपने पति द्वारा मारने की धमकी भी दी गई है. महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने इस मामले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि पत्नी छोड़ी, लिव इन में रहे, बच्चे किए, ऐसे आए बड़े रईस, चलिए. उन्होंने यह भी कहा कि लिव इन रिलेशनशिप हमारे समाज के लिए सबसे बड़ा अभिशाप है. भाटिया ने बताया कि आयोग में लिव इन से जुड़े मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और यह युवा पीढ़ी के लिए चिंता का विषय है.

Leave a Comment

error: Content is protected !!