Hajipur News: पटना में एप के जरिए न्यूड फोटो और वीडियो बनाया, ब्लैकमेल कर 8 लाख की ठगी; जहानाबाद से आरोपी अरेस्ट

साइबर थाने की पुलिस ने ग्राइंडर एप से मीटिंग के बहाने पटना के एक होटल में बुलाकर एक व्यक्ति का न्यूड फोटो और वीडियो शूट करने के बाद ब्लैकमेल करते हुए बैंक खाते में रुपये ट्रांसफर करने वाले आरोपी को जहानाबाद से गिरफ्तार कर ली।

 

 

गिरफ्तार आरोपी जहानाबाद के बिजली कालोनी निवासी कामेश्वर सिंह के पुत्र शैलेंद्र कुमार सिंह बताया गया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी है।

 

गिरफ्तार आरोपी के पास से तीन मोबाइल बरामद की गई है। आरोपी ने बताया है कि वह पांच व्यक्ति मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था।

 

 

पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष चांदनी सुमन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पिछले कई सालों से ग्राइंडर एप से मीटिंग कर लोगों को पटना, कोलकाता, उत्तर प्रदेश सहित अन्य जगहों पर होटल में बुलाकर सेक्स का न्यूड फोटो और वीडियो शूट करने के बाद ब्लैकमेल कर आन लाइन रुपये की ठगी करता था।

 

गिरफ्तार आरोपी के पास से बरामद मोबाइल में कई वीडियो और फोटो मिला है। उन्होंने बताया कि पीड़ित को पटना बुलाकर होटल में हथियार के बल पर न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर करा लिया गया था।

 

थानाध्यक्ष ने बताया कि गत 04 जनवरी को साइबर थाने में 08 लाख 21 हजार 481 रुपये का साइबर फ्रॉड की प्राथमिकी कराई गई थी।

 

कांड के अनुसंधान के दौरान प्रकाश में आया है कि पीड़ित के साथ साइबर घटना नहीं हुई है, बल्कि ग्राईंडर एप से चैट के माध्यम से गे-मीटिंग बुक करने पर आरोपी शैलेश कुमार ने मीटिंग के लिए कुबेर होटल पटना ले गया।

 

जहां शैलेश कुमार सिंह अपने दो साथियों के साथ मिलकर पीड़ित की आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो बना लिया और हथियार के बल पर पीड़ित के मोबाइल से नेट बैंकिंग के माध्यम से 08 लाख 21 हजार 481 रुपये अलग-अलग बैंक खाते एवं वालेट पर ट्रांसफर कर लिया है।

 

उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में मंगलवार को नगर थाना जहानाबाद के सहयोग से आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।

 

पूछताछ में इसने अपने पांच साथियों के साथ इस घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। आरोपी ने बताया है कि ग्राईंडर एप के माध्यम से लोगों से मिलकर साथ में सेक्स करते थे एवं उसका फोटो एवं वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते थे।

 

इस दौरान डरा-धमकाकर उसका मोबाइल लेकर यूपीआई एवं नेट बैंकिंग से रुपये ट्रांसफर कर लेते थे। आरोपी पटना के अलावा उत्तर प्रदेश, कोलकाता एवं अन्य जगहों पर इस तरह की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।

 

आरोपी के पास से बरामद मोबाइल में ग्राइंडर एप पाया गया है तथा मोबाइल में बहुत सारे लोगों के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो पाया गया है।

 

इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों के नाम-पता सत्यापन एवं अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी का पूर्व से आपराधिक इतिहास है। उसके विरुद्ध पटना के कोतवाली थाने और जहानाबाद के काको थाने में भी प्राथमिकी दर्ज है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!