हसनपुर रोड जंक्शन पर मिक्स रेलवे टेक्सी स्टैण्ड का शुभारंभ पूर्व मुखिया शिवचंद्र यादव ने फीता काटकर किया*

*हसनपुर रोड जंक्शन पर मिक्स रेलवे टेक्सी स्टैण्ड का शुभारंभ पूर्व मुखिया शिवचंद्र यादव ने फीता काटकर किया*

संजय भारती

समस्तीपुर। समस्तीपुर रेल मंडल के हसनपुर रोड जंक्शन के उत्तर साईड प्लेटफ़ॉर्म संख्या एक के निकट मछुआ पट्टी रोड में शनिवार को मरांची उजागर पंचायत के पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि शिवचन्द्र प्रसाद यादव ने फीता काटकर शुभारंभ किया। वहीं पूर्व मुखिया शिवचन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि मिक्स रेलवे टैक्सी स्टैण्ड में मोटर कार, टेक्सी, टेम्पू, मोटर साइकिल, ई-रिक्सा पार्किंग स्टैण्ड का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि हसनपुर रोड जंक्शन के आसपास मोटर कार, टेक्सी, टेम्पू पार्किंग स्टैंड का घोर अभाव था। जिस कारण यात्री को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, जिसे मिक्स रेलवे टेक्सी स्टैण्ड के संवेदक हरिदेव यादव ने आज शनिवार के दिन 10 मई को हसनपुर रोड जंक्शन के यात्रियों को इस घनघोर समस्या से निजात दिलाने का काम किया। जिसके लिए हम सभी संवेदक हरिदेव यादव जी को साधुवाद देते हैं। मौके पर स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार, देवड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया राजीव कुमार सिंह उर्फ पिंकू सिंह, हरिनंदन यादव, सुभाषचंद्र झा उर्फ विदूर जी झा, संतोष कुमार यादव, विनोद कुमार महतों, रवि यादव, नीतीश कुमार सहित दर्जनों रेल कर्मी व अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!