परबत्ता थाना क्षेत्र के तेमथा करारी पंचायत के सिराजापुर गांव में एक लकड़ी व्यवसाई की हत्या गोली दागकर कर दिया गया है

ias coaching , upsc coaching

 

 

परबत्ता थाना क्षेत्र के तेमथा करारी पंचायत के सिराजापुर गांव में एक लकड़ी व्यवसाई की हत्या गोली दागकर कर दिया गया है

 

हर्ष राज की रिर्पोट

खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के तेमथा करारी पंचायत के सिराजापुर गांव में एक लकड़ी व्यवसाई की हत्या गोली दागकर कर दिए जाने के मामले में परबत्ता पुलिस घटना के उद्वेदन के करीब है बिते गुरुवार के रात सिराज पुर निवासी लकड़ी व्यवसाई रितेश कुमार की गोली दाग कर हत्या कर दी गई थी घटना की सूचना पर गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार पहुंचकर कैंप किए हुए हैं वह स्वयं घटनास्थल पर जाकर विभिन्न बिंदुओं पर जांच किया मृतक की माता
मीणा देवी तथा अन्य स्वजन से घटना संबंधी जानकारी लिए हैं समाचार प्रेषण तक रात में भी गोगरी एसडीपीओ परबत्ता थाना पर कैंप किए हुए थे

ias coaching , upsc coaching

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
error: Content is protected !!