सोसल मीडिया पर पिस्टल लहराने का वीडियो भाइरल हो रहा है

सोसल मीडिया पर पिस्टल लहराने का वीडियो भाइरल हो रहा है

बिहार के समस्तीपुर जिले में विभिन्न जगह सोसल मीडिया पर पिस्टल लहराने का वीडियो भाइरल हो रहा है जिसके बारे लोग जुबी हुई जुबान से बोल रहा है कि यह रोसड़ा थाना क्षेत्र के ही बबलू सिंह है और दूसरा व्यकि मन्टुन कुमार है।बबलू सिंह वही है जो रोसड़ा में एक हिंदुस्तान के पत्रकार विकास रंजन का हत्या में सजाप्ता है।और फिलहाल रोसड़ा के उप मुख्य पार्षद के पति अरुण महतो के हत्या में भी नामजद आरोपी है।फिलहाल रोसड़ा पुलिस ने भाइरल वीडियो पर केश दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है

Leave a Comment

error: Content is protected !!