डबल मर्डर से दहला रोसड़ा, व्यापारियो में दहसत

ias coaching , upsc coaching

डबल मर्डर से दहला रोसड़ा, व्यापारियो में दहसत

बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है की दो व्यवसायकि जो खास सगे भाई थे जिसे अपराधियों ने गोली मारकर ढेर कर दिया है। यह हत्या उस समय हुई है जब वे अपना दुकान बंद कर के घर जा रहे थे.इस हत्या के साथ परिवार में हड़कंप मचा हुआ है वहीं अन्य दुकानदार भी अपनी सुरक्षा को लेकर डरे सहमे हुए हैं.डबल मर्डर की यह घटना समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के पांचोपुर पोखर के समीप रोसड़ा सिंघिया मुख्य सड़क मार्ग एसएच88 पर हुई है.किराना व्यवसाई दो सगे भाई को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया है.डबल मर्डर से रोसड़ा बाजार में सनसनी फैल गई.मृतक दोनो भाई की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र के पबड़ा गांव के सुमित चौधरी और अजीत चौधरी के रूप में किया गया है.अस्पताल में मौजूद लोगो ने बताया कि दोनो भाई बीती रात दुकान बन्द कर घर जा रहे थे,उसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दिया. घटना के बाद घायल अवस्था में रोसड़ा अनुमंडल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया,लेकिन इलाज के दौरान दोनों भाइयों की मौत हो गई.घटना के बाद स्थानीय व्यवसायियों में काफी दहशत का माहौल है.घटना की सूचना मिलते ही रोसड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया तथा घटना के छानबीन में जुट गयी है.

ias coaching , upsc coaching

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
error: Content is protected !!