सिंघिया पुलिस ने देशी कट्टा के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के भिरार ग्राम से एक अपराधी को एक देशी कट्टा एवं बाइक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है उक्त अपराधी की पहचान भिरार ग्राम के सनोज पासवान के पुत्र संतोष पासवान के रूप में किया गया है इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मण्डल ने पुष्टि करते हुए बताये की गस्ती के दरमियान में पुलिस पदाधिकारी राजेन्द्र चौधरी ने भिरार में शक के आधार पर संतोष पासवान के बाइक को जांच किया गया तो देशी कट्टा मिला है जिसपर उसे गिरफ्तार कर केश दर्ज कर जेल भेज दिया गया है
Post Views: 629