सिंघिया में गणिनाथपुजा महोत्सव को लेकर कुंवारी कन्या के द्वारा कलस शोभायात्रा निकाली गई

सिंघिया में गणिनाथपुजा महोत्सव को लेकर कुंवारी कन्या के द्वारा कलस शोभायात्रा निकाली गई

बिहार के समस्तीपुर जिले के अंतर्गत सिंघिया नगर पंचायत स्थित सिंघिया में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे बाबा गणिनाथ मंदिर में बाबा गणपति गोविन्द वार्षिक पूजा महोत्सव कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से शुरू किया गया है। सवर्प्रथम कुंवारी कन्या के द्वारा कलस शोभायात्रा निकाली गई है जो पूरे सिंघिया नगर पंचायत के कलाली चौक बथान चौक सुभाष चौक होते हुए बाबा गणपति मंदिर पहुंचे ।मौके पर सिंघिया 1पंचायत के पूर्व मुखिया पति संजीव कुमार शम्भू वार्ड पार्षद अमित बैठा भोला महतो के अलावे अन्य कई श्रद्धालु लोग उपस्थित थे।बताते चले कि कलश शोभायात्रा शुरू करने के वक्त काफी तेजी से वर्षा होने के बाबजूद श्रद्धालु लोग भगवान के जयजय कार में लीन थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!