सड़क दुर्घटना में घायल युवक को तेज प्रताप यादव ने पहुंचाया अस्पताल

ias coaching , upsc coaching

सड़क दुर्घटना में घायल युवक को तेज प्रताप यादव ने पहुंचाया अस्पताल

 

लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. तेज प्रताप की इस बार दरियादिली की खूब चर्चा हो रही है. राजद नेता ने सड़क दुर्घटना में घायल युवक को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई. जानकारी के मुताबिक, सड़क दुर्घटना में घायल एक लड़का दर्द से तड़प रहा था, तभी वहां से तेज प्रताप यादव गुजरे. उन्होंने जब युवक की हालत देखी तो उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया और खुद जाकर उसके इलाज की व्यवस्था की.

घायल युवक का नाम आनंद कुमार बताया जा रहा है. यह युवक बिना हेलमेट तेजी से बाइक चलाते हुए कहीं जा रहा था. इसी क्रम में जगजीवन गोलंबर से टकरा कर वह गिर गया और उसका हाथ ग्रिल में फंस गया. वह काफी देर से वहां पड़ा दर्द से तड़प रहा था. इसी बीच मंत्री तेजप्रताप रात 10 बजे सर्कुलर रोड के समीप स्थित जगजीवन गोलंबर से होते अपने आवास जा रहे थे. उन्होंने युवक को तड़पते देखा और उसका हाथ गोलंबर की ग्रिल से फंसा था, जिसे वह निकाल नहीं पा रहा था.

यह देखते ही मंत्री अपने वाहन से उतरे और तुरंत एंबुलेंस को बुलवाया और तकनीशियन के सहारे सावधानी से युवक का हाथ ग्रिल से निकलवा कर उसे एंबुलेंस से आइजीआइएमएस ले जाने को कहा. मंत्री अपने वाहन से एंबुलेंस के पीछे गए और आइजीआइएमएस के चिकित्साधीक्षक डा. मनीष मंडल से कहकर युवक के इलाज की व्यवस्था कराई. अब यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसकी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं.

ias coaching , upsc coaching

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
error: Content is protected !!