



औरा पंचायत के मुखिया अंकिता झा का पोल खोल दिया पंचायत के महादलितों ने
बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखण्ड के अंतर्गत औरा पंचायत स्थित राम नगर वार्ड9के महादलितों ने औरा पंचायत के मुखिया अंकिता झा पर विकाश कार्य मे भेदभाव बरतने का आरोप लगाकर लोगों ने सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन किया साथ ही आग जलाकर मुखिया का विरोध किया है।उनलोगों का आरोप है विकाश कार्य हमलोगों के वार्ड में नही किया गया जो भी काम किया गया वह सब पटसा में ही।जबकि इस पंचायत के मुखिया को विकास कार्य किये जाने पर सरकारी स्तर पर अधिकारियों के द्वारा सम्मानित कर प्रसस्ति पत्र भी दिया गया था।
Post Views: 846