पंचवटी चौक से एक युवक गायब
बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र से एक युवक को गायब होने की शिकायत परिजनों ने किया है।इस मामले में लड़का के पिता गिरीश कुमार झा ने विभूतिपुर थाने में शिकायत किया है कि मेरा पुत्र बबलू कुमार अपने घर सोरमार थाना चकमेहसी से अपने ननिहाल माधोपुर आ रहे थे कि आज 4.30बजे शाम में पंचवटी चौक पर आया अंतिम बात मोबाइल पर हुआ उसके बाद मोबाइल बंद हो गया और वे न ही ननिहाल पहुंचा और न ही अपने घर वापस आया है जबकि वे अपने ननिहाल में ही रहकर पढ़ाई करते थे।काफी खोजबीन करने के बाबजूद किसी प्रकार का पता नही चला है।
Post Views: 638