रोसड़ा को जिला का दर्जा दिलाने हेतु चल रहे सिनेमा चौक स्थित टावर पर 22 वें दिन अनिश्चितकालीन धरना जारी
आज 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जी की जयंती अवसर पर रोसड़ा को जिला का दर्जा दिलाने हेतु चल रहे सिनेमा चौक स्थित टावर पर 22 वें दिन अनिश्चितकालीन धरना में क्षेत्र के वरिष्ठ लोगों का आवागमन अत्यधिक पैमाने पर हो रहा है इसी कड़ी में क्षेत्र के वरिष्ठ शिक्षाविद तथा पूर्व प्रधानाचार्य श्री राम विलास राय जी का आगमन धरना स्थल पर हुआ उन्होंने सभा की अध्यक्षता करते हुए कहा रोसड़ा जिला से अभी तक वंचित रहने का प्रमुख कारण है स्थानीय जनप्रतिनिधि ना होना तथा बिहार सरकार की उदासीन रवैया इस क्षेत्र के प्रति अपनाये रहना तथा उन्होंने क्षेत्र वासियों को अधिक से अधिक संख्या में जागरूक होकर इस जिला बनाने वाली धरना में आ कर समर्थन देने का अनुरोध किया वहीं पूर्व प्रधानाचार्य सतीश चंद्र चौधरी ने रोसरा को जिला का दर्जा नहीं दिए जाने को लेकर कई सवाल खड़े किए उन्होंने कहा क्षेत्र की जनता अपने विकास के लिए बाट जोह रही है सरकार को इस और ध्यान आकृष्ट कर रोसड़ा को अपना अधिकार और सम्मान तुरंत दे देना चाहिए जिससे रोसड़ा वासी का समग्र विकास हो सके रोसड़ा जिला के सभी मापदंडों में खड़ा उतर रही है तथा धरना में बैठे लोगों का मनोबल और हौसला बढ़ाया। धरना में मिश्रा विश्व बारूद रवि ओम सुमन रामबाबू दास विकास प्रियदर्शी विकास कुमार पोद्दार दीपक ठाकुर गणेश कुमार प्रभात कुमार कन्हैया कुमार यादव पंकज कुमार गौतम सिंह अर्जुन सिंह रोसरा नीतीश कुमार समर सिंह विनय कुमार प्रिंस शर्मा समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।