नीतीश कैबिनेट की बैठक समाप्त, न्यायिक सेवाओं में आरक्षण के लिए नियमावली में संशोधन को मंजूरी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज यानी मंगलवार (03 अक्टूबर) को हुई कैबिनेट बैठक समाप्त हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में 14 एजेंडों पर मुहर लगी है. कैबिनेट में APJ अब्दुल कलाम साइंस सेन्टर के लिए 4 करोड़ 25 लाख की स्वीकृति की गई है. इसके अलावा नीतीश कैबिनेट ने न्यायिक सेवाओं में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को आरक्षण देने के लिए नियमावली में संशोधन को हरी झंडी दे दी है. इससे सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को आरक्षण मिलने का रास्ता खुल जाएगा.
बता दें कि बिहार सरकार ने कल यानी 2 अक्टूबर को ही जातीय जनगणना की रिपोर्ट जारी की है. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज (3 अक्टूबर) को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. ऑल पार्टी मीटिंग से पहले मुख्यमंत्री ने कैबिनेट बैठक बुला ली थी. इस बैठक में 14 एजेंडों पर मुहर लगी है. जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट बैठक में जातीय जनगणना की रिपोर्ट पर कोई चर्चा नहीं हुई है