रोसड़ा को जिला बनाने के उद्देश्य से अनिश्चितकालीन धरना का आज 25 वां दिन धरना जारी रहा

ias coaching , upsc coaching

रोसड़ा को जिला बनाने के उद्देश्य से अनिश्चितकालीन धरना का आज 25 वां दिन धरना जारी रहा

 

आज दिनांक 5 अक्टूबर 2023 को सिनेमा चौक स्थित टावर पर चल रहे रोसड़ा को जिला बनाने के उद्देश्य से अनिश्चितकालीन धरना का आज 25 वां दिन है। अनिश्चितकालीन धरना का नेतृत्व युवा नेता सह अधिवक्ता मिश्रा विश्व बारूद के द्वारा किया जा रहा है धरना का समर्थन करने के लिए क्षेत्र सुदूर देहात से भी लोग बड़ी संख्या में बुजुर्गों तथा नौजवानों का सहयोग और समर्थन करने आ रहे हैं सभा की अध्यक्षता करते हुए कन्हैया कुमार यादव ने कहा चीर प्रतीक्षित मांग जो की वर्षों से लंबित पड़ा हुआ है सरकार की उदासीन रवैया की वजह से आज तक रोसड़ा को जिला का सम्मान व अधिकार नहीं मिल सका है जो काफी निंदनीय है वहीं छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष विवेक राजपूत ने सरकार को इस ज्वलंत मुद्दे की ओर ध्यान आकृष्ट करने की बात कही साथ ही कहा रोसड़ा को आगर जिला का दर्जा नहीं मिलता है तो इस बार रोसड़ा वासी आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार रोसड़ा की जनता करेगी। तथा समाजसेवी अर्जुन सिंह ने अपने संबोधन में कहा बिहार में लोकतंत्र समाप्त हो चुकी है हम लोग पिछले 25 दिनों से रोसड़ा को जिला बनाने की मांग को पूरा करने के लिए अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं लेकिन आज तक शासन और प्रशासन के लोग हम लोगों से मिलने का फुर्सत उन्हें नहीं मिला। तथा उन लोगों के उदासीन रवैया के खिलाफ धरना में बैठे हुए लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया तथा सबों ने एक स्वर में आने वाले चुनाव में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को सबक सिखाने का संकल्प लिया। बताते चलें 13 अगस्त 1994 को तिथि घोषित होने के वावजूद रोसड़ा को जिला का दर्जा नहीं दिया गया। उसी समय से रोसड़ा अनुमंडलवासी जिला के लिए संघर्षरत हैं। तथा लोगों ने कई बार इस मांग को लेकर तीन दशक आंदोलन वास संघर्ष कर रहे हैं। धरना में मिश्रा विश्व बारूद, विनोद भारती पासवान, विवेक राजपूत, अर्जुन सिंह, कन्हैया कुमार यादव, नीरू कुमार यादव, सुरेश ठाकुर, रवि किशन, जैकी कुमार, गौरी पटेल, कृष्ण शाश्वत, संजीव कुमार महतो समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

top 20 laminate brands in india

Leave a Comment

top 20 laminate brands in india
error: Content is protected !!