सिंघिया में थानाध्यक्ष और अंचलाधिकारी के संयुक्त अध्यक्षता में सप्ताहिक जनता दरबार लगाया गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाने के प्रांगण में थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मण्डल और अंचलाधिकारी रंजन कुमार बैठा के संयुक्त अध्यक्षता में आज शनिवार के दिन जमीनी संबंधित साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया गया जिसमें पूर्व से लंबित 4मामले था और आज एक मामला आया कुल5मामले में एक का निष्पादन किया गया और 4मामले अवशेष लंबित रह गया।उक्त जनता दरबार शिविर में देविंदर सिंह ,नरेन्द्र सिंह उर्फ गोपाल सिंह, लालन सिंह ,राज कुमार सिंह शिक्षक,मुरारी ठाकुर ,ब्रजभूषण यादव, बैजनाथ यादव ,श्रवण साहू ,अर्जुन यादव रंजीत सिंह अधिवक्ता समेत कई लोग सामिल थे
Post Views: 643