सिंघिया के लोग रोसड़ा को जिला बनाने के सहयोग में धरना में शामिल होंगे
बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा अनुमंडल को जिला बनाने के मामले में रोसड़ा में अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे हुए लोगो के सहयोग एवं जिला बनाने के समर्थन में सिंघिया प्रखण्ड के लोग 14अक्टुबर को विश्वबारूद के अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना में शामिल होंगे जिसकी विज्ञप्ति पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष निरंजन प्रसाद यादव ने सिंघिया के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर को दिए है
Post Views: 776