दुर्गापूजा को लेकर जहांगीरपुर पंचायत के कचरा प्रबंधन कर्मी सब ड्यूटी पर तैनात
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत में कार्यरत कचरा प्रबंधन विभाग के अनुरक्षक पर्यवेक्षक आये दिन दुर्गापूजा को लेकर अपने अपने ड्यटी पर पूरे ईमानदारी के साथ मुस्तैद दिखने को मिल रही है बताते चले कि सुपरवाइजर बलबंत सिंह का हांथ टूट जाने के बाबजूद वे सभी अपने अनुरक्षक के साथ पूरे पंचायत में साफ सफ़ाई करने में मुस्तैद है जबकि फिलहाल डेंगू जैसे संक्रमन बीमारी से बचने के लिये बिहार सरकार भी गंदगी को साफ सफाई करने पर विशेष जोर दे रखे है।
Post Views: 683