कुशेश्वरस्थान पक्ष्मी प्रखण्ड के 7 पंचायत जाने के लिए सड़क व पुल नही होने से आम जनों मे आक्रोस

ias coaching , upsc coaching

कुशेश्वरस्थान पक्ष्मी प्रखण्ड के 7 पंचायत जाने के लिए सड़क व पुल नही होने से आम जनों मे आक्रोस

समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने कहा मैं लगातर वर्षों से कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के समस्याओं पर सक्रिय और सजग रहता हूं उसी दरमियान गिरगिटिया से बसौल पुल , हथरा से झीलोरिया पंचवटी चौक तक जाने वाली सड़क का हाल बद से बत्तर है। सतिघाट से राजघाट सड़क में सम्वेदक का मनमानी उसके प्रोजेक्ट मैनेजर व प्रोजेक्ट डायरेक्टर सहित कर्मी के बजह से यातायात बन्द है। न हमारे विधायक न ही हमारे सांसद या अन्य कोई जनप्रतिनिधियो ध्यान देते हैं। इसलिए 7 पंचायत के लाखों लोगों का भबिय अधरे में हरौली,गोठानी, बर्रा, बड़गांव, दीनमो, पकाही झझरा, चिगाडी सिमराहा पंचायत के आम लोगो मे पूर्ण आक्रोश है हम स्थानीय विधायक सांसद प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी जिलाधिकारी वह माननीय मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री संबंधित विभाग्य मंत्री से अनुरोध करना चाहते हैं की जनमानस की दुख दर्द को ध्यान में रखते हुए अति शीघ्र दोनों मार्ग पर कार्य प्रारंभ करवाने का कृपा प्रदान करें। वही आरटीआई एक्टिविस्ट विनोद कुमार ने कहा कुशेश्वरस्थान के जनमानसों को जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों बिल्कुल कचरा समझ कर छोड़ चुके हैं सांसद जी तो दिल्ली के हवेली पर रहते हैं हमारे अधिकारी गण दरभंगा शहर और मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री पटना पर विराजमान है जनताओ को देखरेख करने वाले कौन है। जबकि जनप्रतिनिधियों जीतने से पहले बड़े-बड़े वादे करके जाते हैं जीतने के 5 साल तक जनता को चेहरा तक दिखाना नामुमकिन हो जाता है।

top 20 laminate brands in india

top 20 laminate brands in india
top 10 blanket company in india
it companies madurai
top 10 profitable business in kolkata

Leave a Comment

top 20 laminate brands in india
error: Content is protected !!