कोल्हुआघाट में आज दुर्गा माता के दरबार में कई दर्जन पाठा को बलि चढ़ाया गया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत स्थित कोल्हुआघाट में दुर्गा माता के दरबार मे आज सोमवार के दिन नवमी को बलि प्रदान किया गया है बताया गया की लगभग 150पाठा का बलि चढ़ाया गया है ।आखिर बलि प्रदान क्यों कि गयी है ? इस संदर्भ में बताया गया कि जिन लोगो को मनोकामना पूरा होता है वे लोग ही पाठा चढ़ाने का कबूला करता है तथा दुर्गा पूजा के समय नवमी को माते के दरबार मे पाठा चढ़ाते है। आज भी देखा गया कि बहुत दूर दराज से श्रद्धालु लोग पाठा चढ़ाने आये। बलि प्रदान कार्य को देखने के लिये आमलोगों के काफी भीड़ उमड़ पड़ी थी ।वही मौके पर पुलिस पदाधिकारी संजय यादव भी दलबल के साथ पहुंचकर विधि व्यवस्था ठीक करने में जुटे हुए थे।मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष राय चन्द्र यादव विजय पासवान रामाकांत यादव गुडू यादव मुकेश सिंह अनिल महतो रुदल यादव छोटकु यादव भूषण यादव मुकेश पासवान पारस राय के अलावे अन्य कई लोग उपस्थित थे