लगमा दुर्गा मेला में विजया दसमी को अक्षरा सिंह का रंगारंग जागरण कार्यकम होगा
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत स्थित लगमा ग्राम में कल ही 24अक्टूबर विजया दसमी को भोजपुरी के सुपर स्टार कलाकार अक्षरा सिंह आ रही है जिसके द्वारा रंगारंग जागरण कार्यक्रम की जायेगी उक्त जागरण कार्यक्रम में शिवेश मिश्रा औऱ गुंजन सिंह भी रहेगी।अक्षरा सिंह ने लोगो को आमंत्रित कर रही है अपने कार्यक्रम को देखने के लिये।यहाँ पर प्रतिवर्ष किसी न किसी सुपर स्टार कलाकार के द्वारा भी जागरण कसर्यक्रम किया जाता है
Post Views: 859