कोल्हुआघाट में पूर्व विधायक राज कुमार राय एवं कल्यानमंत्री ने माँ दुर्गा का पूजा अर्चना किये
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत स्थित कोल्हुआघाट में माँ दुर्गा मंदिर में आज मंगलवार के दिन हसनपुर विधानसभा के जदयू के पूर्व विधायक राज कुमार राय पहुंचे तथा माँ भगवती का पूजा अर्चना कर रावण दहन एवं अन्य पूजा से सम्बंधित मामले की जानकारी लेकर लगी हुई भीड़ को देखकर बड़ी प्रसन्ता जाहिर कर लोगों को आपसी भाईचारे बनाकर रहने और भेदभाव नही बरतने की बात बताये।वही मौके पर बिहार सरकार के कल्याण मंत्री रत्नेश सदा भी पहुँचकर मेला का निरीक्षण करते हुए मां दुर्गा का पूजा अर्चना कर पटना के लिये प्रस्थान कर गए।मौके पर प्रदीप यादव अनिल महतो विजय पासवान रामा कांत यादव शशिभूषण झा विजय यादव संजीव कुशवाहा मुकेश सिंह हरिश्चंद्र शर्मा नीतीश शर्मा संजीत शर्मा शिक्षक नित्यानंद यादव चन्द्रबली सिंह के अलावे अन्य कई लोग उपस्थित थे।वही पूर्व विधायक ने पुनः लगमा मेला देखने के लिये प्रस्थान कर गये