कोल्हुआघाट में पूर्व विधायक राज कुमार राय एवं कल्यानमंत्री ने माँ दुर्गा का पूजा अर्चना किये

ias coaching , upsc coaching

कोल्हुआघाट में पूर्व विधायक राज कुमार राय एवं कल्यानमंत्री ने माँ दुर्गा का पूजा अर्चना किये

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत स्थित कोल्हुआघाट में माँ दुर्गा मंदिर में आज मंगलवार के दिन हसनपुर विधानसभा के जदयू के पूर्व विधायक राज कुमार राय पहुंचे तथा माँ भगवती का पूजा अर्चना कर रावण दहन एवं अन्य पूजा से सम्बंधित मामले की जानकारी लेकर लगी हुई भीड़ को देखकर बड़ी प्रसन्ता जाहिर कर लोगों को आपसी भाईचारे बनाकर रहने और भेदभाव नही बरतने की बात बताये।वही मौके पर बिहार सरकार के कल्याण मंत्री रत्नेश सदा भी पहुँचकर मेला का निरीक्षण करते हुए मां दुर्गा का पूजा अर्चना कर पटना के लिये प्रस्थान कर गए।मौके पर प्रदीप यादव अनिल महतो विजय पासवान रामा कांत यादव शशिभूषण झा विजय यादव संजीव कुशवाहा मुकेश सिंह हरिश्चंद्र शर्मा नीतीश शर्मा संजीत शर्मा शिक्षक नित्यानंद यादव चन्द्रबली सिंह के अलावे अन्य कई लोग उपस्थित थे।वही पूर्व विधायक ने पुनः लगमा मेला देखने के लिये प्रस्थान कर गये

top 20 laminate brands in india

Leave a Comment

top 20 laminate brands in india
error: Content is protected !!