मध्य विद्यालय लगमा उतर में गुणवतापूर्ण शिक्षा बच्चो को दिया जा रहा है

ias coaching , upsc coaching

मध्य विद्यालय लगमा उतर में गुणवतापूर्ण शिक्षा बच्चो को दिया जा रहा है

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय लगमा उतर में छात्रों को गुणवतापूर्ण शिक्षा दिए जाने से छात्रों में भी खुशी देखने को मिल रहा है।बताते चले की बिहार सरकार के द्वारा प्रशिक्षण के दौरान नए नए शिक्षको को इस विद्यालय में प्रतिनियुक्ति की गई थी उसी सब शिक्षको द्वारा स्कूली बच्चो को शिक्षा दी जा रही है इनलोगो को पढ़ाने का ट्रिप्स बहुत ही अच्छा देखने को लगा है ।बच्चे लोग भी बताया कि मैम लोग बहुत ही अच्छे ढंग से पढ़ाती है।खासकर बहुत से शिक्षिका उत्तरप्रदेश के है कुछ बिहार का भी है वे सब शिक्षिका ने बताई की यहां आने पर पूर्व के सभी शिक्षको एवम् प्रधानाध्यापकों का भरपूर सहयोग मिला है यहां के लोग बहुत अच्छे है। बच्चे लोग भी पढ़ने के लिए बहुत जागरूक रहता है।कुछ सीखने का चेष्टा रखता है। बाढ़ से आई एक शिक्षिका सुरभि कुमारी ने बताई की मेरे पिता प्रोफेसर थे जिस प्रकार हम पढ़ें उसी प्रकार हम बच्चो को पढ़ाना चाहती थी इसलिए टीचिंग में आई हूं वही विद्यालय के प्रधाना ध्यापक मनोज कुमार सिंह भी उक्त शिक्षिका के कार्य को प्रशंसा कर बधाई दिए है

ias coaching , upsc coaching

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
error: Content is protected !!