लगमा के स्वेता सुमन को आईटीआई में सफलता प्राप्ति पर मनोज सिंह शिक्षक समेत कई लोगो ने दिया बधाई
चीफ एडिटर कृष्ण कुमार संजय 9973956223
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत स्थित लगमा ग्राम के एक किसान पौत्री जिसका नाम है स्वेता सुमन उन्होंने आईटीआई में सफलता प्राप्त कर अपने पंचायत के लोगो युवा लड़कियों में एक मिसाल उपस्थापित कर के दिखा दी है की कड़ी मेहनत करने वाले कभी भी पीछे नहीं रहते आखिर उसे मंजिल मिल जाता है यही लगमा ग्राम है जहां कुछ वर्ष पूर्व कई युवा लड़के ने फौज में नौकरी प्राप्त किया था मगर कुछ वर्षो के बाद सरकारी नौकरी करने वालो में विराम लग गया था लेकिन फिर यहां के लड़का और लड़की में जज्बा देखने को मिल रहा है की मेधावी छात्र छात्रा कड़ी मेहनत करने लगा है और अच्छे अच्छे पदों पर चयनित हो रहे है । बताते चले की स्वेता सुमन के दादा जी एक संभ्रांत किसान थे जो अपने पुत्रों को पढ़ाई में कभी पीछे नहीं रहने दिया खूब पढ़ाए लिखाए जिसका फल फिलहाल देखने को मिल रहा है की स्वेता सुमन के पिता निर्मल सिंह ने भी अपनी पुत्री और पुत्र को पढ़ाने में एंडी चोटी एक करके पढ़ाये लिखाए
जिससे आज स्वेता सुमन दरभंगा आईटीआई कॉलेज में लेक्चराल पद पर सफलता प्राप्त की है जो फिलहाल एम टेक में अध्यनरत है इनका भाई आनंद विश्वास भी एम टेक कर रहे है स्वेता का पढ़ाई लिखाई प्रारंभिक शिक्षा लगमा ग्राम में ही ग्रामीण स्वाधीन निकेतन ,मध्य विद्यालय लगमा उतर ,ऊंच विद्यालय लगमा मे रहा तथा बेगुसराय से तकनीकी शिक्षा प्राप्त की इनका अभी रुचि इंजीनियर बनकर छात्रों को तकनीकी शिक्षा देना है।स्वेता सुमन के बड़े चाचा अशोक सिंह के पुत्र ए एस विश्वास भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर है राजपूत एस अशोक मेडिकल में डेंटिस्ट है और एक बहन राजपूत स्नेह लता अशोक इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में सी एबी के पद पर है स्वेता के सफलता पर चाचा मनोज सिंह ग्रामीण समाजसेवी शिक्षक मनोज कुमार सिंह ने काफी प्रसन्नता व्यक्त कर बधाई दिए है साथ ही और बच्चे को स्वेता सुमन से प्रेरणा लेकर तैयारी करने की बात बताए है इसी ग्राम के रजनीश सिंह फौजी के पुत्र लेफ्टिनेंट बना तथा सतीश सिंह के पुत्र खरगेश कुमार सिंह बीपीएससी में सफलता प्राप्त कर असिस्टेंट डायरेक्टर बना है।