पटोरी में सी एस पी लूट घटना का खुलास किया गया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के एएनडी कॉलेज के निकट पंजाब नेशनल बैंक के सी एस पी लूट की घटना को समस्तीपुर पुलिस ने किया खुलासा घटना में संलिप्त 1अन्य अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया साथ ही घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा लगभग 250ग्राम गांजा सहित दो मोबाइल बरामद किया गया है इससे पूर्व में भी घटना में संलिप्त लाइनर समेत दो अपराध कर्मियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।मामले की पुष्टि पटोरी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद ने किया है
Post Views: 322