विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने करीब 80 बच्चो के बीच मिठाई का पैकेट , कॉपी, कलम , पेंसिल, रबड़ , कटर तथा फुलझड़ी वितरित किया

ias coaching , upsc coaching

विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने करीब 80 बच्चो के बीच मिठाई का पैकेट , कॉपी, कलम , पेंसिल, रबड़ , कटर तथा फुलझड़ी वितरित किया

कल दीपावली के अवसर पर समस्तीपुर शहर के माल गोदाम चौक के पास स्थित दलित बस्ती में स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने करीब 80 बच्चो के बीच मिठाई का पैकेट , कॉपी, कलम , पेंसिल, रबड़ , कटर तथा फुलझड़ी वितरित किया l जिससे बच्चे काफी उत्साहित दिखे। उनके खुशी को देखकर विधायक काफी खुश हुए। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि सभी के चेहरे पर मुस्कान लाया जाए। समाजवादी विचारधारा का जन्म ही समाज के निराश्रित एवं अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी वह सुख सुविधाएँ पहुंचाने के लिए हुआ है, जिनसे अभी तक वह अछूता रहा है। एक सच्चे सामाजिक कार्यकर्ता का एकमात्र धर्म मानवता व सेवा होता है l मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , समाजसेवी शिवशंकर राय, उत्कर्ष बैंक के वरीय पदाधिकारी रवि आनंद , पूर्व रेलकर्मी सह नाट्य कला के निर्देशक विनय सिन्हा , समाजसेवी सात्विक , अनस रिजवान , मोo अली,रौशन सिह, रजनीश कुमार , राहुल कुमार, जिला राजद सचिव राकेश यादव , राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव , पोस्टल ट्रेड यूनियन नेता राजाराम राकेश यादव , ईo राजेश कुमार राय, रंजीत कुमार रम्भू , शिक्षक रणजीत कुमार राय, अमित कुमार , अर्जुन कुमार, भूषण राय, अब्दुल खालिक, महफूज आलम सोनू , दीपक कुमार आदि मौजूद थे l कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी सात्विक, संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर तथा धन्यवाद ज्ञापन उत्कर्ष बैंक के वरीय पदाधिकारी रवि आनंद ने किया l

top 20 laminate brands in india

Leave a Comment

top 20 laminate brands in india
error: Content is protected !!