सिंघिया नगर पंचायत के चेयरमैन और कार्यपालक अधिकारी के विरुद्ध वार्ड पार्षदों ने अनिश्चित कालीन धरना दिया है

ias coaching , upsc coaching

सिंघिया नगर पंचायत के चेयरमैन और कार्यपालक अधिकारी के विरुद्ध वार्ड पार्षदों ने अनिश्चित कालीन धरना दिया है

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया नगर पंचायत कार्यालय पर आज सोमवार के दिन चेयरमैन और कार्यपालक पदाधिकारी के विरुद्ध में उप मुख्य पार्षद खुसबू देवी की अध्यक्षता में कई वार्ड पार्षदो ने अनिश्चित कालीन धरना दिया है
जिसकी लिखित जानकारी सिंघिया थाने अंचलाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी को दे चूका है। इन लोगो का आरोप है की सिंघिया मे कार्यरत एजेंसी Environ Solution pvt ltd के द्वारा सफाई कर्मी के पीएफ राशि गबन, आवास मे मानक पर कार्य नहीं करने के अलावे अन्य कई मामला है। धरना पर बैठे वार्ड पार्षद अमित बैठा ने कहा की घोर अनियमिता है न ही अधिकारी आते है न ही वार्डो का सही ढंग से साफ सफाई किया जाता है सरकार के बिजली बिल भी बकाया है।जब तक नगर पंचायत में विकास कार्य प्रारंभ नही की जाएगी तबतक धरना कार्यक्रम जारी रहेगा।मौके पर पिंटू सिंह दीपक सिंह ,अमरनाथ सिंह ,रंजित कुमार गुडु सिंह के अलावे अन्य कई लोग उपस्थित थे।वही धरना दिए जाने की जानकारी मिलने पर कार्यपालक पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचकर मामले को निष्पादन करने में जुट गए थे परंतु पत्रकार को कुछ भी बताने से परहेज किया है।

top 20 laminate brands in india

top 20 laminate brands in india
top 10 blanket company in india
it companies madurai
top 10 profitable business in kolkata

Leave a Comment

top 20 laminate brands in india
error: Content is protected !!