सिंघिया नगर पंचायत बना कचरा पंचायत,चेयरमैन और कार्यपालक के विरुद्ध दूसरे दिन भी धरना जारी रहा

ias coaching , upsc coaching

सिंघिया नगर पंचायत बना कचरा पंचायत,चेयरमैन और कार्यपालक के विरुद्ध दूसरे दिन भी धरना जारी रहा

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया नगर पंचायत कार्यालय पर आज मंगलवार को चेयरमैन और कार्यपालक पदाधिकारी के विरुद्ध में उप मुख्य पार्षद खुसबू देवी की अध्यक्षता में कई वार्ड पार्षदो का दूसरे दिन भी अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा है धरना पर बैठे कई वार्ड पार्षद और उसके पति ने बताया की धरना पर बैठने वाले कई वार्ड पार्षदो को धरना में नहीं सामिल होने का धमकी एवम् प्रलोभन भी मिलने लगा है जो लोग कर्ज में रुपिया लिया उसे विभिन्न तरह से प्रतारना का धमकी भी दिया जा रहा है ।वे लोग बोले की बड़ी मेहनत और मसक्कत के साथ सिंघिया को नगर पंचायत बनवाने का काम किया की नगर पंचायत बन जाने पर चौमुखी विकास कार्य होगा लेकिन विकास क्या होगा सड़क के किनारे किनारे में नगर पंचायत के द्वारा कचरा का ढेर लगा दिया गया है जिससे बदबू भरी दुर्गंध निकलता रहता है महामारी संक्रमण फैलने का खतरा बनी हुई है।जबकि कचरा साफ सफाई के नाम पर करोड़ों रुपिया खर्च हो रहा है।धरना पर बैठे वार्ड पार्षद अमित कुमार बैठा अनरनाथ सिंह ,वार्ड पार्षद पति दीपक सिंह ने बताया की चेयरमैन और कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा कोई संतोष जनक पहल नही किया गया है घोर अनिमितत्ता किए जाने पर आज दूसरे दिन भी धरना कार्यक्रम जारी रहा और आगे भी जारी रहेगा। मौके पर अमित कुमार सिंह पिंटू सिंह के अलावे अन्य कई लोग उपस्थित थे

top 20 laminate brands in india

top 20 laminate brands in india
top 10 blanket company in india
it companies madurai
top 10 profitable business in kolkata

Leave a Comment

top 20 laminate brands in india
error: Content is protected !!