रोसड़ा SDO ने पीएम सड़क का जांच कर कई दिशा निर्देश दिए
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत में लगमा से भीरार जाने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का जांच करने पहुंचे रोसरा के अनुमंडल पदाधिकारी मो0 मुस्तकिम ।उन्होंने जांचोपरांत कार्यस्थल पर योजना बोर्ड नही लगाया जाने पर उपस्थित मुंशी को योजना बोर्ड लगाने और गुणवतापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिए है।वही स्थानीय ग्रामीण लोग जांच के क्रम में पहुंचकर गुणवतापूर्ण कार्य नहीं किए जाने की शिकायत कर अक्रोशिकत हो गया था।
Post Views: 277