सिंघिया के शिक्षको को सरकार के गाइड लाइन को पालन करवाना मेरी प्रथम प्राथमिकता है : बीईओ मनोज झा
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के नव नियुक्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज झा ने सिंघिया प्रखंड में योगदान देने के पश्चात मीडिया से रू बरु होते ही बताए की सिंघिया प्रखंड के कुछ विद्यालय का निरीक्षण किए तो कुछ कमी देखने को मिला यहां तक कि बीआरसी में लगी गंदगी को देखकर भड़क गए उन्होंने कहे की सरकार के द्वारा दी गई गाइड लाइन को हर संभव लागू करवाना मेरी प्रथम प्राथमिकता है ।बिना काम के बीआरसी आने वाले शिक्षक को हिदायत और चेतावनी दिए है की जरूरी काम से बुलाने के बाद ही बीआरसी आना है ।नही तो ऐसे शिक्षक के विरुद्ध कानूनी कारवाई की जाएगी
Post Views: 315