मंगलगढ़ में आंगनवाड़ी सेविका ने गणतंत्र दिवस पर देश द्रोह का काम की है

ias coaching , upsc coaching

मंगलगढ़ में आंगनवाड़ी सेविका ने गणतंत्र दिवस पर देश द्रोह का काम की है

बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के अंतर्गत मंगलगढ पंचायत के कई आंगनवाड़ी सेविका ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय तिरंगा झंडा नही फहराकर घोर अपमान की है ।जबकि देश के हर नागरिक एवम् सरकारी गैर सरकारी संस्थान के अधिकारीगण गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय तिरंगा झंडा फहराते है लेकिन यहां के कई आंगनवाड़ी सेविका ने आंगनवाड़ी केंद्रों पर तिरंगा झंडा नही फरहा कर उच्चाधिकारी के आदेश का उलंघन किया है ।इस संदर्भ में हसनपुर के सीडीपीओ से पूछे जाने पर वे बताए की जांचोंप्रांत विधि संवत कारवाई की जाएगी।बताते चले की सूत्रों से जानकारी मिली है की इस पंचायत के अगल बगल के पंचायत में भी कई सेविका द्वारा झंडा तोलन नहीं करने की शिकायत ग्रामीण के द्वारा मिल रही है।

top 20 laminate brands in india

Leave a Comment

top 20 laminate brands in india
error: Content is protected !!