सिंघिया थाने पर लोकसभा को लेकर विशेष बैठक किया गया है

ias coaching , upsc coaching

सिंघिया थाने पर लोकसभा को लेकर विशेष बैठक किया गया है

बिहार के समस्तीपुर जिले के अंतर्गत सिंघिया थाने के प्रांगण में रोसड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी आकाश चौधरी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनल कुमारी की संयुक्त अध्यक्षता में लोक सभा चुनाव को लेकर चुनाव पूर्व बैठक कर चुनाव से संबंधित कई अहम जानकारी उपस्थित अधिकारियों से लिए साथ ही कई दिसा निर्देश भी दिए है उक्त बैठक में सिंघिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर मनरेगा पीओ डॉक्टर प्रेम कुमार लाल ,प्रभारी बीपीआरओ ,थाना अध्यक्ष विशाल सिंह , अपर थाना अध्यक्ष दीप शिखा , ओपिंदर कुमार ,राजेंद्र चौधरी प्रखंड क़ृषि पदाधिकारी मो0 नौशाद अहमद, लेबर इंस्पेक्टर नलिनी कांत के अलावे अन्य कई कर्मी ग्रामीण चौकीदार लोग उपस्थित थे

 

 

top 20 laminate brands in india

Leave a Comment

top 20 laminate brands in india
error: Content is protected !!