सिंघिया में मनरेगा योजना एवम शिक्षा विभाग के द्वारा बनाए गए चार दिवारी का उद्धघाटन किया गया है

ias coaching , upsc coaching

सिंघिया में मनरेगा योजना एवम शिक्षा विभाग के द्वारा बनाए गए चार दिवारी का उद्धघाटन किया गया है

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत लिलहौल पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय सलहा मुसहरी में में मनरेगा योजना और शिक्षा विभाग के द्वारा 5लाख45हजार823रुपिया की लागत से चार दिवारी का निर्माण किया गया जिसे पूर्ण हो जाने पर आज सिंघिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर ने लाल फीता काटकर विधिवत उदघाटन किए है मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मनरेगा पीओ डॉक्टर प्रेम कुमार लाल ,स्वागत कर्ता में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार झा मनरेगा जेई अरुण कुमार ,गरिमा उपस्थिति में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अरुण शेखर कुंवर, निवेदक में पंचायत के मुखिया राम प्रवेश साहू उपस्थित थे साथ ही प्रखंड प्रमुख बिरजू साहू मुखिया संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष चंद्रमनी सिंह उर्फ कारू सिंह, सांसद प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद निरंजन सिंह,पंचायत के सरपंच मो0 असलम,उप सरपंच विजय पासवान, टुनटुन गिरी, उमेश गिरी के अलावे पंचायत के कई गण्यमान्य लोग सभी वार्ड सदस्य लोग उपस्थित थे।बताया गया की जिले में पहली बार सिंघिया प्रखंड क्षेत्र में यह कार्य संयुक्तरूप से मनरेगा और शिक्षा विभाग के द्वारा किया गया है जिसपर लोगो ने पीओ,बी ई ओ और के के पाठक को बधाई दिए है।के के पाठक को शिक्षा विभाग में आने से बहुत सुधार देखने को मिल रहा है। मौके पर उपस्थित सभी अधिकारियो जन प्रतिनिधि और मिडिया कर्मी को मिथिला परम्परा के अनुसार पाग चादर और माला से सम्मानित किया गया है

 

top 20 laminate brands in india

Leave a Comment

top 20 laminate brands in india
error: Content is protected !!