हाजीपुर में सड़क का चौरीकरण किए जाने से लोगो हो रही परेशानी
बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में पटना जाने वाली मुख्य हाइवे सड़क मार्ग में सड़क के किनारे से सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है कार्य में थोड़ा बिलंब होने के कारण पटना आने जाने वाले लोगो को बहुत परेशानी हो रहा है ।खासकर ट्रक वाले के द्वारा आने जाने पर अन्य छोटे छोटे गाड़ी वालो को बहुत कठिनाई का सामना करना परता है ।खासकर रात्री में ट्रक वाले अपने मनमानी मनमर्जी करने में तोड़ा सा भी कोई कमी कसर नहीं छोड़ते है जिस कारण छोटे छोटे पैसेंजर गाड़ी बोलेरो स्कॉर्पियो वाले को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है ।
Post Views: 266