बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के अंतर्गत मंगलगढ़ के खेल मैदान में पहुंचा गोपालक किसान 1000 गाय लेकर ।ये लोग बताया कि जमुई जिला घर है मार्च के होली में ही 12किसान कुल एक हजार गाय लेकर दरभंगा जिले चारा और पानी के लिए चला आया और खुले आसमान के नीचे धूप आंधी वर्षा में भी बिना घर के बेघर होकर रहना पड़ता है ।उन्होंने बताया कि गर्मी में जमुई जिला में पानी और घास सुख जाता है इस लिए इधर आना पर जाता जब वर्षा शुरू हो जाता तब पानी और घास मिलने लगता और हमलोग अपने घर चले जाते है
