बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव सुर्खियों में हैं। उन्होंने वैशाली जिले की महुआ सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। ऐसे में उनकी इस घोषणा से तेजस्वी यादव और लालू यादव की मुश्किलें बढ़ गई है। इसके अलावा वे अपने कुछ समर्थकों को भी चुनाव मैदान में उतार सकते हैं। यह ऐलान उन्होंने न्यूज24 न्यूज़ चैनल से एक बातचीत में किया।
विधानसभा में राजद प्रमुख लालू यादव को सम्राट चौधरी द्वारा अपराधी कहे जाने पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी क्या बोलेंगे वे हमारी पार्टी का ही प्रोडक्ट है। जैसे एक शकुनी महाभारत में थे वैसे ही ये भी शकुनी मामा के बेटे हैं। सम्राट चौधरी जिस बीजेपी-आरएसएस में हैं उनके नाथुराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या की थी। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सबसे बड़ गुंडा हैं। बार-बार हम लोगों पर टारगेट करते हैं। वे खुद अपराधी है।
सम्राट चौधरी की गाड़ी को टक्कर मारने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने गाड़ी नहीं ठोकी, उन्होंने गाड़ी को बैक किया तो हमारी गाड़ी उनकी गाड़ी से टच हो गयी। इसके अलावा गाड़ी मेरा ड्राइवर चला रहा है और उनकी गाड़ी भी उनका ड्राइवर चला रहा था ऐसे में न हमारी गलती थी न सम्राट चौधरी की , ये तो दोनों ड्राइवर की गलती थी।
सीएम नीतीश को लेकर पूछे गए एक सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि सबसे बड़ा भ्रष्टाचार अगर किसी ने किया है, तो वो है नीतीश कुमार। नीतीश कुमार ने सबसे अधिक भ्रष्टाचार किया है। वो इतना खा लिए हैं इसलिए विधानसभा में हर समय आपने देखा होगा कि पेट पर हाथ घुमाते रहते हैं। हाथ घुमाकर घुमाकर पेट को सहलाते हैं।
राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा कि तेजस्वी के सामने किसी का अस्तित्व नहीं है, उनके सामने किसी की कोई औकात नहीं है? इसके जवाब में तेजप्रताप ने कहा कि मंगनी लाल मंडल पहले अपनी औकात नाप ले। जितने भी धोती वाला लोग आया है, वे सब यही आरोप लगाता आया है। मंडल जी बूढ़े हैं अपनी वाणी को संयमित रखें। नहीं तो हम ठंडा देंगे।
