पटना को दहलाने की खौफनाक साजिश का पर्दाफाश हुआ है. 34 जगहों पर 4 क्विंटल RDX लगाने और गांधी मैदान थाना के अंडरग्राउंड में धमाका करने की धमकी देने वाले आरोपी अश्विनी कुमार को पटना पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर ले लिया है. मामला यहीं तक सीमित नहीं है. यही शख्स मुंबई में भी फिरोज बनकर गणेश पूजा पंडाल को बम से उड़ाने की धमकी दे चुका है. जिसके बाद मुंबई पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. नोएडा से गिरफ्तार अश्विनी को पहले मुंबई ले जाया गया और आर्थर रोड जेल भेजा गया. अब पटना पुलिस उसकी चार दिन की रिमांड पर पूछताछ कर रही है.
पटना टाउन DSP-2 कामख्या नारायण सिंह के मुताबिक 4 सितंबर को गांधी मैदान थाना के सरकारी नंबर पर सैकड़ों कॉल और धमकी भरे व्हाट्सएप मैसेज आए थे. आरोपी ने लिखा, “पटना के 23 जगहों पर RDX लगाया है. गांधी मैदान थाना के अंडरग्राउंड में बम फिट है, दम है तो बचा लो.” उसने इंद्रपुरी इलाके में दो बच्चों की हत्या की जिम्मेदारी लेने की भी बात मैसेज में लिखी थी. इसके बाद पुलिस हरकत में आई.
पुलिस की टेक्निकल टीम ने कॉल डिटेल्स खंगाली तो पता चला कि वही मोबाइल नंबर मुंबई में भी धमकी देने के लिए इस्तेमाल हुआ था. मुंबई पुलिस ने मोबाइल जब्त किया और फिरोज बनकर कॉल करने वाले की पहचान अश्विनी कुमार के रूप में की.
बिहार पुलिस के अनुसार अश्वनी पटना का ही रहने वाला है. गांधी मैदान थाना में पहले से धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं. खुद को कभी फिरोज बनकर पेश करता है. पटना और मुंबई दोनों जगहों को दहलाने की धमकी दे चुका है.
पटना पुलिस ने लिया रिमांड
पटना पुलिस को शक है कि धमकी के पीछे कोई बड़ी साजिश छुपी हो सकती है. चार दिन की ट्रांजिट रिमांड बुधवार को खत्म होगी, ऐसे में पूछताछ से ही ये साफ होगा कि अश्विनी की मंशा क्या थी, सिर्फ दहशत फैलाना या इसके पीछे कोई गहरी प्लानिंग थी?
ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि आखिर अश्विनी ने पटना और मुंबई को दहशतगर्दी की धमकी क्यों दी? क्या यह सिर्फ एक सिरफिरे की हरकत है या किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा? पुलिस की पूछताछ से आने वाले दिनों में कई सनसनीखेज खुलासे हो सकते हैं.
