प्यार और परिवार की बीच फंसी लड़की

प्यार और परिवार की बीच फंसी लड़की

 

 

चूरू. अगर आपको प्यार और परिवार में से किसी एक को चुनना हो तो आप किसे चुनेंगे? सवाल बड़ा कठिन है लेकिन यह अक्सर प्रेम कहानियों में गाहे बगाहे सामने आता रहता है. जाहिर है दोनों में एक को चुनने का मतलब है कि दूसरे को खोना. लेकिन प्यार के पंछी ऐसे मामले में प्यार को ही चुनते हैं. चूरू में 19 साल की लड़की के सामने भी ऐसा ही सवाल सामने आया तो उसका दिल बैठ गया. फिर उसने भी प्यार को ही चुना. लेकिन उसका अंजाम देखकर वह रो पड़ी. प्यार को चुनने के बार परिवार ने कह दिया ‘तुम हमारे लिए मर चुकी हो. भविष्य में वह कभी भी संपर्क करने की कोशिश मत करना.

यह प्रेम कहानी चूरू जिले के बीदासर की 20 साल मीना लोहार से जुड़ी है. उसने अपने परिवार के खिलाफ जाकर प्रेमी संग लव मैरिज कर ली. परिजनों ने उसे काफी समझाया, लेकिन वह नहीं मानी. उन्होंने कह दिया कि वह अब उनके लिए मर चुकी है और उनका उससे कोई रिश्ता नहीं है. मीना का आरोप है कि पहले तो उसके घरवाले मान गए थे. लेकिन बाद में उन्होंने शादी से मना कर दिया. इसीलिए उसने घर छोड़ दिया और प्रेमी रोहित राजपूत (22) के साथ दिल्ली के आर्य समाज में जाकर शादी कर ली. इस शादी से युवक के घरवाले भी खुश नहीं हैं.

दोनों रतनगढ़ के एक ही मोहल्ले में रहते हैं
सदर थाना में मीना लोहार ने बताया कि वह पिछले 8 साल से अपने परिवार के साथ रतनगढ़ में रह रही है. उसने नौवीं क्लास तक पढ़ाई की है और उसके पिता का एल्यूमिनियम का कारखाना है. उसने रतनगढ़ के ही रोहित सिंह राजपूत से लव मैरिज की है. रोहित सिंह दिल्ली में एसी मैकेनिक का काम करता है. रोहित सिंह रतनगढ़ में ही उनके मोहल्ले में रहता था. उसके भाई के साथ रोहित का उनके घर आना-जाना था. यहीं से दोनों की जान-पहचान हो गई. दोनों मोबाइल पर भी बात करते थे.
पांच महीने पहले उसने रोहित से शादी करने की बात अपने घर पर बताई थी. उस वक्त उसके घरवाले मान भी गए थे. लेकिन बाद में उन्होंने मना कर दिया. मीना का कहना है कि घरवाले उसी शादी दूसरी जगह करना चाहते थे. इसके लिए उसने मना कर दिया. घर में शादी को लेकर तनाव बढ़ने लगा तो बीते 17 अप्रैल को दोनों घर से निकल गए. बाद में दिल्ली आर्य समाज में पहुंचकर 18 अप्रैल को शादी कर ली.
दोनों के घरवालों को जैसे इसका पता चला तो उनको जान से मारने की धमकी देने लगे. मीना के परिजनों ने रतनगढ़ थाने में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज करवा दी. इसका पता चलने के बाद यह प्रेमी जोड़ा सुरक्षा की गुहार लेकर चूरू एसपी के पास पहुंचा. एसपी दफ्तर से दोनों को चूरू के सदर थाने लाया गया. वहां रतनगढ़ थाना पुलिस ने मीना के बयान दर्ज किए. रतनगढ़ से चूरू पहुंचे लड़की के परिजनों ने वहां उसे काफी समझाया, लेकिन वह नहीं मानी.

परिवार को खोने का दर्द चेहरे पर साफ झलक रहा है
उन्होंने मीना से कहा कि रोहित या परिवार में से किसी एक को चुनना होगा. इस पर मीना प्यार रोहित को चुना. उसने पालन-पोषण करने वाले घरवालों को छोड़ दिया. इससे गुस्साए परिजनों ने भी वहीं पर ऐलान कर दिया कि वह उनके लिए अब मर चुकी है. बहरहाल मीना रोहित के साथ है. लेकिन उसके चेहरे पर परिवार को खोने का दर्द भी साफ झलक रहा है.

Leave a Comment

error: Content is protected !!