13978 मतदाता 58 प्रत्याशियों का भाग्य तय किया, प्रत्याशी के साथ एक एजेंट की बूथ पर मौजूदगी रहेगी।
विक्रम सिंह रिपोर्टर
हल्द्वानी : 13,978 मतदाता सात पदों के लिए चुनावी मैदान में खड़े 58 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसके लिए 16 बूथ बनाए गए हैं। प्रत्याशी के साथ एक एजेंट की बूथ पर मौजूदगी रहेगी।चुनाव प्रभारी डॉ. संजय खत्री ने बताया कि कुल 16 बूथों में से आठ बूथ छात्राओं और आठ छात्र मतदाताओं के लिए हैं।
एमबीपीजी में किस पद पर कितने प्रत्याशी मैदान में
अध्यक्ष कमल बोरा (एनएसयूआई),
अभिषेक गोस्वामी (एबीवीपी),
मोहम्मद अरशद (निर्दल)
उपाध्यक्ष मनीष चंद्र (निर्दल),
वंशदेव (निर्दल)
कोषाध्यक्ष – प्रियंका दानू (निर्दल),
प्रिया दानू (निर्दल),
यशवर्धन चिलवाल (निर्दल)
विवि प्रतिनिधि मयंक मेहता -(निर्दल),
रक्षित सिंह बिष्ट (निर्दल)
संकाय प्रतिनिधि कला 30 प्रत्याशी
संकाय प्रतिनिधि विज्ञान 11 प्रत्याशी
संकाय प्रतिनिधि वाणिज्य 3 प्रत्याशी
