जमशेदपुर से सटे पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम प्रखंड में बारिश के साथ हुए वज्रपात में शुक्रवाीर को 2 लोगों की मौत हो गयी. दोनों खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान मौसम बदला और बारिश शुरू हो गयी. वर्षा के साथ वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में दोनों किसान आ गये और वहीं बेहोश होकर गिर गये. अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम प्रखंड शुक्रवार 26 सितंबर को वज्रपात से 2 लोगों की मौत हो गयी. घटना बोड़ाम थाना क्षेत्र के नामशोल गांव में दोपहर 1:00 बजे के आसपास हुई. जिस समय घटना हुई, उस वक्त चक्रधर कुंभकार (50) और प्रभास सिंह (48) गोभी के खेत में काम कर रहे थे.
