समस्तीपुर में शुक्रवार को शाम पानी भरे गड्ढे में तीन बच्चे डूब गए। इनमें एक की मौत हो गई, जबकि 2 को किसी तरह से बचा लिया गया। उनका इलाज चल रहा है। मृतक खैरा गांव निवासी भुगलु सहनी का बेटा शिवम कुमार (9) है।
वहीं, खैरा गांव निवासी दीपक कुमार का बेटा सुभाष कुमार (10) और संजय सहनी का बेटा चांद कुमार (9) है। घटना के बाद लोगों ने हंगामा किया। लोगों का आरोप था कि एक निजी कंपनी ने गांव में 100 फीट का गड्ढा खोदा था। जिसे भरा नहीं गया था। इसी कारण हादसा हो गया। मामला वैनी थाना क्षेत्र के कुबौलीराम पंचायत स्थित खैरा गांव वार्ड संख्या-13 का है।
ग्रामीणों ने कहा कि तीनों बच्चें शुक्रवार शाम गांव में खेल रहे थे। इसी दौरान पानी भरे गड्ढे में तीनों स्नान करने लगे और डूब गए। गड्ढे से बाहर खड़े एक अन्य बच्चे ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने सभी को पानी से बाहर निकाला।
जानकारी मिलने के बाद पुलिस परिजन के घर पहुंची और जांच में जुट गई। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक कागजी कार्रवाई करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना को लेकर एक मामला दर्ज किया जा रहा है।
