यूपी में अवैध मदरसा का भंडाफोड़ ,शौचालय से निकाले 40लड़की को

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

यूपी में अवैध मदरसा का भंडाफोड़ ,शौचालय से निकाले 40लड़की को

बहराइच में पुलिस ने छापा मारकर एक अवैध मदरसा का भंडाफोड़ किया है. औचक निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी अश्वनी पांडेय ने जब छापा मारा तो मदरसा के हालात देख दंग रह गए. मदरसा के एक टॉयलेट का दरवाजा खोला तो उसमें से एक-एक करके 40 नाबालिग लड़कियां निकली.

जांच टीम के साथ मौजूद अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही महिला पुलिसकर्मियों ने शौचालय का दरवाजा खोला, वहां सहमी हुई बच्चियां बाहर आने लगीं. अचानक कार्रवाई से अफरातफरी का माहौल बन गया. बच्चियां निरीक्षण दल के सवालों का सही जवाब नहीं दे पा रही थीं.

दरअसल पयागपुर के पहलवाला गांव के एक मदरसे में निरीक्षण चल रहा था. इस दौरान जब पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे तो निरीक्षण के दौरान उन्हें एक शौचालय बंद मिला जिसको खोलने के सभी हैरान रह गए. महिला पुलिसकर्मी ने जब शौचालय को खोला तो एक के बाद एक 40 लड़कियां शौचालय के भीतर से निकली, जिस देख अधिकारी भी हैरान रह गए.

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment