मौसम विभाग के अनुसार 8 और 9 दिसंबर को मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार 8 दिसंबर को पस्चिमी मध्य प्रदेश, 8 और 9 दिसंबर को ओडिशा, 8-10 दिसंबर के दौरान हिमाचल प्रदेश और 8-12 दिसंबर के दौरान असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार अंडमान और निकोबार में कुछ स्थानों पर आंधी, तड़ित और हवा 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 8 दिसंबर को हल्की बारिश होने की संभावना है.









