केदारनाथ के पास बड़ा हादसा, गौरीकुंड के जंगलों में हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 6 लोगों की मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

केदारनाथ के पास बड़ा हादसा, गौरीकुंड के जंगलों में हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 6 लोगों की मौत

उत्तराखंड से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आई है. केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरने वाला आर्यन एविएशन का एक हेलिकॉप्टर गौरीकुंड के जंगलों में क्रैश हो गया है. इस हेलिकॉप्टर में पायलट समेत 5 यात्री सवार थे.

शुरुआती जानकारी में खराब मौसम को इस हादसे की वजह बताया जा रहा है. केदारघाटी में घना कोहरा और तेज हवाओं के कारण हेलिकॉप्टर रास्ता भटक गया था. इसके बाद हेलिकॉप्टर का संपर्क टूट गया और गौरीकुंड के जंगलों में उसके क्रैश होने की सूचना मिली

घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हो गई है. हालांकि, फिलहाल केदारघाटी में मौसम खराब है, जिससे बचाव कार्य में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं.

सीएम ने जताया दुख
वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर दुख जताया है, उन्होंने ‘X’ पर पोस्ट कर लिखा, जनपद रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं. बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूँ.

 

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment

और पढ़ें

SSP NAINITAL ने थाना बेतालघाट में “जन-संवाद” के माध्यम से सुनी फरियादियों की गुहार. पीड़ितों के लिए उम्मीद की किरण बने SSP NAINITAL, जन संवाद कार्यक्रम ने पुलिस और जनता के बीच मिटाई दूरियां. आगंतुकों ने खुल कर बताई अपनी समस्याएं, SSP NAINITAL ने मौके पर निकाला समाधान.

SSP NAINITAL ने थाना बेतालघाट में “जन-संवाद” के माध्यम से सुनी फरियादियों की गुहार. पीड़ितों के लिए उम्मीद की किरण बने SSP NAINITAL, जन संवाद कार्यक्रम ने पुलिस और जनता के बीच मिटाई दूरियां. आगंतुकों ने खुल कर बताई अपनी समस्याएं, SSP NAINITAL ने मौके पर निकाला समाधान.