सिंघिया प्रखंड में एससी एसटी का विशेष शिविर कार्यक्रम संपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सिंघिया प्रखंड में एससी एसटी का विशेष शिविर कार्यक्रम संपन्न

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड अंतर्गत जहांगीरपुर सालेपुर विष्णुपुर क्योटहर कुंडल 1 कुंडल 2 महरा वारी हरदिया माहे बिष्णुपुर डीहा नीरपुर भरारिया फुलहरा बंगरहटा पंचायत में बिहार सरकार के दिशा निर्देश पर आयोजित अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति का विशेष शिविर सम्पन्न हो गया है जिसमें अनुसुचित जाति को कल्याण हेतु 22 विभाग से संबंधित आवेदन आया जिसमें पूर्व से दी गई आवेदन का निष्पादन भी किया गया है ।बताते चले कि सिंघिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन भी पूरे प्रखंड क्षेत्र में आयोजित उक्त विशेष शिविर का निरीक्षण किए और कार्य को संतोषप्रद बताए है

Kaushal kumar
Author: Kaushal kumar

Leave a Comment