जिला लोक शिकायत पदाधिकारी के आदेश के बावजूद उप सरपंच को नहीं मिला मानदेय भत्ता
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत माहे पंचायत के उप सरपंच दुर्गेश कुमार झा ने जिला लोक शिकायत पदाधिकारी समस्तीपुर में शिकायत दर्ज किया कि मैं उप सरपंच हूं फिर भी मुझे 4वर्षों से मानदेय भत्ता नहीं दिया गया है जिला लोक शिकायत पदाधिकारी समस्तीपुर ने उप सरपंच के पक्ष में आदेश देते हुए उप सरपंच का मानदेय भत्ता देने का निर्देश दिए ।बताया गया कि 6महीना उक्त आदेश निर्देश को हो चुका फिर भी मानदेय भुगतान नहीं किया गया है जिसकारण पुनः दुबारा लोक शिकायत में उक्त उप सरपंच ने शिकायत दर्ज किया है
